वाराणसी:5 जुलाई को मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट पेश होने वाला है. इसे लेकर हर कोई अपने-अपने स्तर पर जरूरतों के हिसाब से बजट की चाहत रख रहा है. बजट पर वाराणसी की जनता, युवा और छात्र क्या कहते हैं, इसको लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और बजट पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.
वाराणसी: आगामी बजट से बीएचयू के छात्रों को उम्मीद, बोले सस्ती हो शिक्षा - योगी सरकार
आगामी 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट को लेकर ईटीवी भारत ने वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की राय जानने का प्रयास किया. छात्रों का कहना है कि सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
वाराणसी.
बजट पर छात्रों की प्रतिक्रिया
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र मोदी सरकार-2 के आम बजट को लेकर काफी उत्साहित हैं.
- छात्रों का कहना है कि सरकार भले ही हर दिशा में प्रयास कर रही हो, लेकिन सबसे जरूरी है शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में सोचना.
- उनका कहना है कि आज शिक्षा का स्तर दिन पर दिन खराब होता जा रहा है. पढ़ना काफी महंगा हो गया है और हायर एजुकेशन लेना हर किसी के बस की बात नहीं है.
- उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ ऐसी शिक्षा नीतियों पर विचार करने की जरूरत है, जिसमें हायर एजुकेशन हर किसी के लिमिट में आ सके.
- छात्रों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएं बुरे दौर से गुजर रही हैं. मुजफ्फरनगर में बच्चों की मौत हो या फिर गोरखपुर में बच्चों की बेवक्त मौत का मामला, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा बजट अब जरूरी हो गया है.
- छात्रों का कहना है कि शिक्षा नीति में बदलाव के साथ प्रॉपर बजट का इस्तेमाल छात्रवृत्ति के लिए होना चाहिए. छात्रवृत्ति भी ऐसी होनी चाहिए जो सभी वर्गों के लिए एक समान हो.