उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मशरूम के पौधों से गंगा होंगी साफ, IIT BHU ने किया शोध - मशरूम से साफ की जाएगी गंगा

यूपी के वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने मशरूम से गंगा को साफ करने के लिए गोलियों का निर्माण किया है. छात्रों और प्रोफेसरों का दावा है कि इसकी मदद से फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी से केमिकल्स को निकालने में मदद मिलेगी.

etv bharat
मशरूम से होगी गंगा साफ.

By

Published : Jan 28, 2020, 7:17 AM IST

वाराणसीः जब भी हम गंगा का नाम लेते हैं तो उसकी स्वच्छता की बात हमारे सामने अपने आप आ जाती है. गंगा को साफ करने के लिए सरकारों ने बहुत प्रयास किया. वर्तमान सरकार ने तो गंगा मंत्रालय तक भी बना दिया था. उत्तर प्रदेश की सरकार गंगा को साफ करने के लिए गंगा यात्रा निकाल रही है.

मशरूम से होगी गंगा साफ.

ऐसे में गंगा को साफ करने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी से अच्छी खबर है. यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे की गंगा को मशरूम के पौधे भी साफ कर सकते हैं. गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के लिए मशरूम के पौधे भी सहायक हो सकते हैं. यह अनोखा आविष्कार कर दिखाया है. आईआईटी बीएचयू के बॉयोकेमिकल विभाग ने.

इसे भी पढ़ें-28 को वाराणसी पहुंचेगी गंगा यात्रा, राजघाट पर होगी जनसभा

मशरूम का टेबलेट बैक्टीरिया को खत्म करेगा
शोध छात्र वीर सिंह ने बताया कि हम लोगों ने जो गोली बनाई है वह नॉर्मल मशरूम है जो खाने के लिए यूज करते हैं. इसकी सहायता से फैक्ट्री से निकले केमिकल युक्त पानी को साफ किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मशरूम से बनी बीड्स की मदद से दूषित पानी के हेवी मेटल्स को रिमूव किया जा सकता है.

4 से 5 घंटे में अलग किया जा सकता है हेवी मेटल को
असिस्टेंट प्रोफेसर विशाल मिश्रा ने बताया कि मशरूम की इन छोटी गोलियों के माध्यम से हम गंगा के जल को शुद्ध बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें हेवी मेटल, पॉल्यूशन को हम रीमेडिएट करेंगे. उन्होंने बताया कि इन गोलियों को प्लूरोट्स फ्लोरिडा नामक मशरूम से बनाया गया है. इन गोलियों की मदद से गंगा से क्रोमियम और दूसरे हेवी मेटल्स को निकाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details