वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय(Banaras Hindu University) के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में अ.भा.वि.परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद के 159वीं जयंती के अवसर पर किया गया. कार्यक्रम के दौरान हजारों युवाओं ने हजारों दीप जलाकर मंदिर प्रांगण को सजाया.
स्वामी विवेकानंद के 159वीं जयंती के अवसर पर छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से स्वामी विवेकानंद का चित्र उकेरा. सूर्य अस्त होते ही बीएचयू के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रांगण दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. छात्र-छात्रों ने इस नए अंदाज में स्वामी विवेकानंद को याद किया.
अ.भा.वि.परिषद के सदस्य अभय प्रताप सिंह ने बताया की राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है. इसलिए 12 जनवरी की पूर्व संध्या पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के अवसर पर 3 दिनों तक लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.