वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को कुलपति के नाम फीस माफी को लेकर ज्ञापन सौंपा. हालांकि कार्यालय में कुलपति के न रहने पर छात्रों ने उनसे संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया. छात्रों की मांग है कि जो स्पेशल कोर्स के नाम पर फीस ली जा रही है, उसे कोरोना काल में माफ कर दिया जाए.
बीएचयू और साउथ कैंपस में तमाम स्पेशल कोर्स चलाए जाते हैं, जिनकी फीस 50,000 से लेकर लाखों रुपये तक है. ऐसे में वैश्विक महामारी के दौर में जहां छात्रों की कक्षाएं भी नहीं चलीं, उसके बाद भी उन्हें फीस देनी पड़ रही है. छात्रों का कहना है कि वह बेहद ही गरीब घर से आते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही फीस या तो माफ कर दी जाए या तो उसमें कुछ रियायत दी जाए.