वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीती रात विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों के साथ मारपीट की, साथ ही घटना का वीडियो बना रहे पत्रकार को भी अपने सुरक्षाकर्मियों से बुरी तरह पिटवाया. जिसके बाद से ही छात्रों में काफी आक्रोश है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर पर पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पत्रकार ने लंका थाने में चीफ प्रॉक्टर और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों का कहना है कि पहले तो यहां केवल छात्रों को पीटा जाता था. लेकिन अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ भी महामना के बगिया में सुरक्षित नहीं हैं.