उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू के छात्रों ने फूंका चीफ प्रॉक्टर का पुतला, पत्रकार से मारपीट का आरोप - सुरक्षाकर्मी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर और उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक पत्रकार ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.

बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2019, 11:30 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीती रात विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों के साथ मारपीट की, साथ ही घटना का वीडियो बना रहे पत्रकार को भी अपने सुरक्षाकर्मियों से बुरी तरह पिटवाया. जिसके बाद से ही छात्रों में काफी आक्रोश है.

बीएचयू में छात्रों का प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर पर पत्रकार को पीटने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पत्रकार ने लंका थाने में चीफ प्रॉक्टर और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों का कहना है कि पहले तो यहां केवल छात्रों को पीटा जाता था. लेकिन अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ भी महामना के बगिया में सुरक्षित नहीं हैं.

विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष सिंह का कहना है कि यहां आए दिन कुछ न कुछ बवाल हो रहा हैं. जिसको बातचीत से हल निकाला जा सकता है. लेकिन चीफ प्रॉक्टर मामले को तूल देते हुए उसे बढ़ाने का काम कर रही हैं और छोटे से बवाल को लाठी-डंडे और जूतों तक पहुंचा देती हैं.

गुस्साए छात्रों का कहना है कि आज हमने उनका पुतला फूंका है. हमारी मांग है कि उनको जल्द से जल्द इस पद से हटाया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम एक बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details