उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Holi of BHU students: बीएचयू के छात्रों ने जमकर एक दूसरे को लगाया गुलाल, दी होली की बधाई

वाराणसी में होली की छुट्टियों पर घर जाने से पहले बीएचयू के छात्रों ने जमकर होली खेली. इस दौरान छात्र होली के गाने प जमकर थिरकें.

बीएचयू के छात्रों ने जमकर खेली होली
बीएचयू के छात्रों ने जमकर खेली होली

By

Published : Mar 2, 2023, 8:42 PM IST

बीएचयू के छात्रों ने जमकर खेली होली

वाराणसी:सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र गुरुवार को होली के रंग में नजर आए. होली में अभी समय है, लेकिन छात्रों ने आज से ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. काशी की परंपरा के अनुसार शुक्रवार से रंगभरी एकादशी से होली का माहौल शुरू हो जाएगा. सभी काशीवासी भगवान के साथ होली खेलना शुरू कर देंगे.


काशी हिंदू विश्वविद्यालय की होली सबसे अलग मानी जाती है. गुरुवार को दृश्य कला संकाय, कला संकाय, मानविकी संकाय और उसके साथ विभिन्न हॉस्टलों में जमकर होली खेली गई. मधुबन पार्क में भी छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद उठाया. इस दौरान छात्र फिल्मी गानों पर खूब जमकर थिरकते नजर आए. इसी के साथ सभी छात्रों ने मधुबन पार्क में एक बड़ा पानी का टैंक बनाया था. होली खेलने के दौरान छात्र-छात्राएं एक दूसरे को पानी के टैंक में डाल रहे थे. होली खेलते हुए सभी छात्र खुश नजर आए.


छात्र सतीश कुमार पटेल ने बताया यहां होली बहुत ही अच्छी होती है और हम लोगों को इस होली का इंतजार रहता है. विश्वविद्यालय होली की छुट्टियों के लिए बंद हो जाएगा. इसीलिए हम सभी अपने घर जाने से पहले होली खेल रहे हैं. वहीं, छात्रा मीना ने बताया आज हम लोग होली खेल रहे हैं और एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं. बहुत ही अच्छा लग रहा है टीचर भी यहां पर मौजूद है. पूरे 1 साल तक आज के दिन का इंतजार रहा है, सभी को हैप्पी होली.

वहीं, बीएचयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में होली न खेलने का नोटिस जारी किया है. जिस पर छात्रों ने आपत्ति जताई है. कुछ छात्र होली की छुट्टियों पर अपने घर नहीं जाते है. वे हॉस्टल में रह कर ही एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मनाते है. लेकिन, प्रशासन के इस फरमान ने घर न जाने वाले छात्रों पर होली का खेलने की पाबंदी लगा दी है.


यह भी पढे़ं:वाराणसी में BHU प्रशासन का फ़रमान, कैंपस में छात्र नहीं खेलेंगे होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details