वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा. इस दौरान नए कृषि कानून को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. शनिवार सुबह 10 बजे से बीएचयू के छात्रों ने महात्मा गांधी के 73वीं पुण्यतिथि पर एक दिन का उपवास रखा है. ये उपवास शाम 5 बजे तक चलेगा.
गांधी पुण्यतिथि पर बीएचयू के छात्रों ने रखा उपवास - 73वीं पुण्यतिथि
यूपी के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर एक दिन का उपवास रखा. छात्रों ने बताया कि नए कृषि कानून के विरोध में वे एक दिन के उपवास पर बैठे हैं.
छात्रों ने रखा उपवास.
बीएचयू छात्र रजत ने बताया कि अच्छा लग रहा है कि वे बापू के पुण्यतिथि पर एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि वे किसानों के समर्थन में बैठे हैं. उन्होंने बताया कि किसानों का आंदोलन पिछले 2 महीने से गांधीवादी तरीके से चल रहा है, लेकिन सरकार इसे विफल करने में जुटी है.
इसे भी पढे़ं-.....जानिए जनता को इस बार बजट से क्या है उम्मीदें?