उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटा पटना ट्रेन में BHU छात्रों ने पकड़ा फर्जी टीटीई, जीआरपी को सौंपा

कोटा-पटना एक्सप्रेस के जनरल कंपार्टमेंट में एक फर्जी टीटीई को बीएचयू के छात्रों ने संदेह होने पर पकड़ लिया. वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने युवक को हिरासत में ले लिया.

Etv Bharat
BHU छात्रों ने पकड़ा फर्जी टीटीई

By

Published : Oct 21, 2022, 11:18 AM IST

वाराणसी: कोटा से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में गुरुवार को टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को बीएचयू के छात्रों ने पकड़ लिया. छात्रों ने कंट्रोल रूम से शिकायत कर फर्जी टीटीई को कैंट जीआरपी को सौंप दिया. इसके बाद जीआरपी अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.


बता दें कि, पकड़ा गया व्यक्ति सुल्तानपुर का रहने वाला है. इसका नाम मोहम्मद यूसुफ है. यह व्यक्ति सुल्तानपुर से ट्रेन में चढ़ा था. यहां वह एक्सप्रेस के जनरल कंपार्टमेंट (d2) में यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था. उसी बोगी में सवार BHU के स्टूडेंट्स को मोहम्मद यूसुफ पर शक हुआ. शक होने पर छात्रों ने मोहम्मद यूसुफ को बंधक बना कर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के चयनित अभ्यर्थियों को सीएम देंगे टैबलेट

BHU के छात्रों ने फर्जी टीटीई को पकड़ बनाया बंधक

जीआरपी प्रशासन की माने तो चेकिंग के दौरान बोगी में सवार बीएचयू के छात्रों को टीटीई पर जब शक हुआ, तो छात्रों ने टीटीई को उसका पहचान पत्र मांगा. इस पर फर्जी टीटीई ने पहचान पत्र दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद छात्रों ने व्यक्ति के गले में लगे रेलवे के रिबन को निकाला, तो उसमें आधारकार्ड लगा हुआ था. इस घटना की सूचना छात्रों ने कंट्रोल रूम को दी. वाराणसी पहुंचने पर नकली टीटी को जीआरपी को सौंप दिया गया.

सुल्तानपुर जीआरपी को किया गया सुपुर्द

कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए व्यक्ति से पूछताछ की गई. औपचारिक कार्रवाई के बाद पकड़े गए व्यक्ति को सुल्तानपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़े-BHU में फीस वृद्धि, छात्रों ने निकाला पैदल मार्च, फूंका विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details