उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : 200 प्वाइंट रोस्टर के अध्यादेश से बीएचयू के छात्रों में खुशी, बांटीं मिठाइयां - uttar pradesh

केंद्र सरकार द्वारा 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए अध्यादेश की मंजूरी मिलने से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं ने विश्वनाथ मंदिर के पास एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.

बीएचयू छात्रों ने मनाई खुशियां

By

Published : Mar 7, 2019, 11:39 PM IST

वाराणसी : केंद्र सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए अध्यादेश की मंजूरी दे दी है. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यह फैसला आते ही विश्वनाथ मंदिर के पास एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.

बीएचयू छात्रों ने मनाई खुशियां

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र 13 पॉइंट रोस्टर का जमकर विरोध कर रहे थे. छात्र-छात्राओं का कहना था कि 13 पॉइंट रोस्टर को हटाकर 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू किया जाए.

इस मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमपी अहिरवार ने बताया कि जिस तरह आज सरकार ने अध्यादेश लाकर विभाग द्वारा आरक्षण को खत्म कर दिया और पुराने नियम को लागू कर दिया गया, यह अच्छा कदम है. मगर अभी इसमें बहुत ही विसंगतियां हैं, जिनको दूर करना है.

उन्होंने आगे कहा कि दो वर्ष की कड़ी लड़ाई के बाद यह जीत हुई है, लेकिन लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. डॉ. अरविंद ने बताया कि आज सरकार ने अध्यादेश लाकर आरक्षण को समाप्त करके पुरानी प्रक्रिया को बहाल कर दिया. इससे एससी-एसटी छात्रों को भी अब बराबर का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details