उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में छात्रा की गोली मारकर हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होटल मालिक ने अपनी महिला मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस होटल मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वाराणसी में महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 22, 2019, 2:14 PM IST

वाराणसी: जिले के सिगरा थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीए की द्वितीय वर्ष की छात्रा की होटल में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. लड़की होटल मालिक की लाइसेंसी पिस्टल देख रही थी, इतने में ही गोली चल गई. गोली की आवाज सुनते ही कर्मचारी भागकर कमरे की तरफ आए, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

वाराणसी में महिला की गोली मारकर हत्या

क्या है पूरा मामला:

  • लड़की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीए की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
  • होटल मालिक और लड़की आपस में दोस्त थे.
  • लड़की का हमेशा उस होटल में आना-जाना था.
  • कुछ बातचीत होने पर होटल मालिक ने लड़की को गोली मार दी.
  • वही कर्मचारियों का कहना है कि होटल मालिक ने देर रात काउंटर पर आकर लाइसेंसी पिस्टल मांगी.
  • जिसके आधे घंटे बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
  • गोली की आवाज सुनते ही कर्मचारी कमरे में पहुंचे तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया,लड़की को सर पर गोली मारी गई थी.

होटल मालिक के अनुसार लड़की होटल मालिक की लाइसेंसी पिस्टल देख रही थी, इतने में ही उससे गोली चल गई. होटल मालिक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. इस घटना से जो भी बातें सामने आएंगी पुलिस उसकी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. इसकी सूचना लड़की के परिजनों को मिली, तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना था कि कोई जानकारी न होने की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई. अगर जानकारी होती तो इतनी बड़ी घटना होने से पहले उसे संभालने की जरूर कोशिश करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details