उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में दूसरे दिन भी जेएनयू की घटना का छात्रों ने किया विरोध

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेएनयू में हुई घटना के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रखा. विश्वविद्यालय में दलित छात्र संगठनों के साथ अध्यापकों ने जेएनयू प्रकरण को लेकर विरोध सभा किया.

ETV BHARAT
बीएचयू में दूसरे दिन भी जेएनयू की घटना का छात्रों ने किया विरोध.

By

Published : Jan 8, 2020, 2:01 PM IST

वाराणसी: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के ऊपर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली सहित देश के तमाम विश्वविद्यालयों में इस प्रकरण की घोर निंदा की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने कल प्रदर्शन कर लेफ्ट पार्टियों पर हिंसा फैलाई जाने का आरोप लगाया.

जानकारी देती छात्रा.

दलित छात्र संगठनों की विरोध सभा

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्राओं के ऊपर हुए हमले को लेकर दलित छात्र संगठनों के द्वारा विरोध सभा की गई. विरोध सभा में छात्रों ने सरकार और आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विश्वविद्यालय में आयोजित विरोध सभा में छात्रों ने जेएनयू प्रकरण को सरकार की सोची समझी साजिश के तहत हमला करवाए जाने का आरोप लगाया.

देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी के छात्रावास में जिस तरह से घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया उसे देख कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में भी भय का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:-निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

उन्हें डर लग रहा है कि कब कोई आकर उन पर हमला न कर दे. इस तरह की घटना की हम निंदा करते हैं.
आकांक्षा कुमारी, छात्रा, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details