वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सुरक्षा कई करोड़ की होती है. फिर भी आए दिन सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है. वर्ष 2018 में 2 अप्रैल को कैंपस में ही गौरव सिंह नामक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हाल ही में 11 फरवरी को मुकेश पांडेय नामक छात्र पर 3 राउंड फायरिंग भी हुई थी. इसमें पुलिस ने 4 छात्रों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी चंदन की लकड़ी का चोरी होना और कई विभागों के पुस्तकालय में चोरी का मामला सामने आया था.
बीएचयू छात्र पर तानी पिस्टल, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - छात्र पर फायरिंग
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने देर रात मुख्य द्वार पर आवागमन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के एक छात्र को बाहरी लोगों द्वारा पिस्टल दिखा कर डराया धमकाया गया है. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मुख्य द्वार पर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों द्वारा मुख्य द्वार पर आवागमन बंद करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने. छात्रों का कहना जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे. तब तक हम मुख्य द्वार का आवागमन चालू नहीं करेंगे. वहीं लंका थाना अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि गोपी कुमार नामक छात्र के लिखित तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इसमें सौरभ सिंह, शुभम तिवारी, आशीष पांडेय, नाम शामिल है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 16 मार्च को मिले 228 कोरोना मरीज, महीने में पहली बार एक दिन में 200 से अधिक मरीज