उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के कार्यक्रम का बीएचयू के छात्रों ने किया विरोध, जानें कारण - वाराणसी जेपी नड्डा का दौरा

वाराणसी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. उनका लंका थाना अंतर्गत चौधरी लॉन में एक कार्यक्रम होना था. इसके विरोध में बीएचयू के छात्रों ने प्रर्दशन किया.

छात्रों ने किया विरोध
छात्रों ने किया विरोध

By

Published : Feb 28, 2021, 7:55 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसके साथ ही लंका थाना अंतर्गत एक लॉन में उनका कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित किया गया था. कार्यक्रम से पहले ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने जेपी नड्डा के इस कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया. बीएचयू के मुख्य द्वार पर छात्रों ने पोस्टर लेकर 'महामना की कामना सद्भावना' के नारे लगाए. छात्रों ने हाथों में पोस्टर भी थे. बीएचयू के छात्रों ने भू-माफिया के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:पीएम ने सही समय पर लॉकडाउन लगाकर 130 करोड़ जनता को बचाया : जेपी नड्डा

छात्रों का आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध करने वाले छात्रों का दावा है कि यह लॉन काशी हिंदू विश्वविद्यालय का है. इस पर भू-माफिया ने कब्जा किया है. इसका मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है.

छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और पूरे गेट को छावनी में तब्दील कर दिया. सूचना मिलते ही सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ प्रशासनिक अधिकारी ने छात्रों का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने छात्रों की बात को कुछ अधिकारियों तक ले जाने की बात कही. तब जाकर छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम होना शर्मनाक

छात्र एलएन शर्मा ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जमीन नरिया पर स्थित है. उस पर यहां का एक भूमाफिया एक लॉन संचालित कर रहा है. इस जमीन को लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मामला चला रहा है. इस मामले में 3 मार्च को लेकर सुनवाई भी है. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय को केंद्र में रखकर भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान और उच्च शिक्षा में भारतीयता की उत्कृष्टता पर कार्य कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कब्जे वाली जमीन पर कार्यक्रम होना शर्मनाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details