वाराणसी: जमीनी विवाद को लेकर सोनभद्र में हुए नरसंहार का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. जिस लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने सिंह द्वार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन. बीएचयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन-
- छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रशासन से न्याय की मांग की.
- छात्रों का कहना है कि इस तरह के लोगों को सरकार को दंड देना चाहिए.
- बीएचयू की छात्रा स्मृति राज का कहना है कि जब भी समाज में ऐसा कुछ होता है हम यहां एकत्रित होते हैं.
- छात्रा ने कहा कि सरकार गरीबों की बात तो करती है, लेकिन गरीबों की रक्षा नहीं करती.
- छात्रा का कहना है कि जंगल है तो संसार है, इसीलिए जंगल को खत्म नहीं करना चाहिए और ऐसे लोगों की सरकार को मदद करनी चाहिए.