वाराणसी:कोविड-19 के इस महाजंग को जीतने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. लोग घरों में समय बिता रहे हैं और कुछ अनोखा काम कर रहे हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला (विजुअल आर्ट्स) संकाय की छात्रा ने एक पेंटिंग बनाया. इस पेंटिंग के जरिए उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.
छात्रा शालिनी सिंह ने पेंटिंग बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, कि आपदा की इस घड़ी में डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस और मीडिया सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. छात्रा ने पेंटिंग में एक तरफ ईटीवी भारत का लोगो और दूसरी तरफ स्टॉप वायरस का चित्र बनाया है.