वाराणसी: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया. हिंदू नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों में भी आक्रोश है.
बीएचयू के छात्रों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र और कई सामाजिक संस्थाएं बीएचयू गेट पर धरने पर बैठे. उनकी एक ही मांग है कि कानून व्यवस्था ठीक हो और कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे. वहीं प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई, तीनों गिरफ्तार
शोध छात्र शुभम तिवारी ने कहा कि यह सरकार हर मामलों में विफल है. आए दिन प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं और कमलेश तिवारी की हत्या तो उस स्थान पर हुई, जहां देश के तमाम मंत्री और नेता के साथ हमारे बड़े अधिकारी रहते हैं. यह सरकार केवल गेरुआ रंग पहनकर हिंदुत्व की बात करती है. उत्तर प्रदेश सरकार से बस एक ही मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनको फांसी दी जाए.