वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा का मुद्दा बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को छात्रों ने बीएचयू सिंह द्वार पर, कुलपति राकेश भटनागर का पुतला फूंका. 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सिंह द्वार पर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
BHU में हिंदी भाषी छात्रों से भेदभाव को लेकर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला - student burnt effigy
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा का मुद्दा बढ़ता जा रहा है. 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने सिंह द्वार पर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुलपति का पुतला फूंका.
![BHU में हिंदी भाषी छात्रों से भेदभाव को लेकर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5839025-thumbnail-3x2-va.bmp)
छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला
छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला.
26 जनवरी की पूर्व संध्या पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया है. जो हिंदी भाषी और हिंदी बोलने वाले छात्रों के साथ साक्षात्कार में भेदभाव करते हैं.
- अभिषेक कुमार, शोध छात्र, बीएचयू