वाराणसीः सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्रों ने कोरोना काल से बंद विश्वविद्यालय खोले जाने पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत एमबीए के फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, फाइनल ईयर के छात्रों ने मिलकर फैशन शो का आयोजन किया. सभी छात्रों ने मिलकर रैंप पर अपना जलवा बिखेरा.
BHU में एमबीए के छात्रों ने रैंप पर बिखेरा जलवा, देखें VIDEO - Banaras Hindu University
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. फैशन शो के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने यह बताने का प्रयास किया कि मैनेजमेंट के छात्र किसी भी फील्ड में कार्य करने के लिए सक्षम है.
यह भी पढ़ेंः Lucknow University : बीए, बीएससी, बी.कॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, सवा लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
वहीं, लक्ष्मी ने बताया कि फैशन शो में हिस्सा लेकर बहुत ही अच्छा लगा. मुझे तो विश्वास नहीं था कि मैं भी कुछ कर पाऊंगी. लेकिन किसी भी कार्य को करने के लिए कितनी जमीन की जरूरत होती है, यह सब हमें पढ़ाया जाता है. यहां से यह भी लगा कि हम भविष्य में मॉडल भी बन सकते हैं. बहुत से प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर दिया गया. बहुत ही अच्छा लगा और कुछ दिन के लिए मॉडल वाली फीलिंग है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप