उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोज खान बोले मीडिया की खबरों से आहत हूं, BHU ने जारी किया बयान - वाराणसी ताजा खबर

बीएचयू प्रशासन ने असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान का बयान जारी किया है. फिरोज खान का कहना है कि मेरे पास बीएचयू छोड़ने का कोई कारण नहीं है, लेकिन मीडिया की खबरों से मैं काफी आहत हूं.

etv bharat
डॉ. फिरोज खान (फाइल फोटो).

By

Published : Nov 29, 2019, 6:31 PM IST

वाराणसी: बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति को लेकर विवादों में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान का बयान जारी हुआ है. यह बयान विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है.

फिरोज खान का बयान,

महामना की बगिया में सेवा का मिला सौभाग्य
फिरोज खान का कहना है कि बीएचयू छोडने का मेरे पास कोई कारण नहीं है, लेकिन मैं मीडिया में आई खबरों से आहत हूं. फिरोज का कहना है कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति से गौरवान्वित हूं. मेरा सौभाग्य है मुझे महामना की बगिया में सेवा का मौका मिला.

फिरोज खान का बयान,

आयुर्वेद संकाय में साक्षात्कार देने पहुंचे थे फिरोज खान
बता दें कि शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग में संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित अभियर्थियों का साक्षात्कार हुआ था. इस दौरान फिरोज खान भी साक्षात्कार देने पहुंचे थे.

कैमरे से बचते दिखे फिरोज खान
हालांकि साक्षात्कार पहुंचे फिरोज खान कैमरे से बचते हुए वीसी आवास में पहुंचकर साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार के बाद फिरोज खान कैमरे से बचते हुए कार में बैठकर निकल गए, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से उनका यह बयान जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details