उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू ने जारी किया नए सत्र का एकेडमिक कैलेंडर, 1 अक्टूबर से शुरू होगा प्रवेश - बीएचयू समाचार

बीएचयू ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें चिकित्सा विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान व प्रबंध शास्त्र संस्थान छोड़कर सभी संकायों व संस्थानों में स्नातकोत्तर व स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग, एडमिशन, कक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षा सबके शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिए गए हैं.

बीएचयू.
बीएचयू.

By

Published : Sep 29, 2020, 10:51 AM IST

वाराणसी:सर्व विद्या की राजधानी कहा जाने वाला काशी हिंदू विश्वविद्यालय वैश्विक महामारी कोरोना के बाद अब पटरी पर आता दिख रहा है. इसी क्रम में बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2020 से 2021 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से और ग्रेजुएशन में प्रवेश की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू होगी.

कब होगी काउंसलिंग
कैलेंडर के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों में रेगुलर सीट के लिए 15 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया मुख्य परिसर में शुरू हो जाएगी, जो 2 नवंबर तक चलेगी. मुख्य परिसर में में पेड सीटों के लिए काउंसलिंग 3 नवंबर से शुरू की जाएगी यब 5 नवंबर तक चलेगी. वहीं इससे संबद्ध महाविद्यालयों और दक्षिण परिसर पेड सीटों के लिए काउंसलिंग 6 नवंबर से प्रारंभ होकर 16 नवंबर तक चलेगी. इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएशन में मुख्य परिसर, दक्षिण परिसर की रेग्युलर पेड सीटों के लिए 1 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी. संबद्ध महाविद्यालयों में रेग्युलर फीस सीट /पेड सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगी.

शिक्षण कार्य
ऑड सेमेस्टर के लिए शिक्षण कार्य 10 सितंबर 2020 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2020 तक चलेगा. वहीं ईंवन सेमेस्टर के लिए शिक्षण कार्य 18 जनवरी 2021 से शुरू होकर 5 मई 2021 तक चलेगा. ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 6 नवंबर से शुरू होंगी और 21 फरवरी तक चलेगी. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होंगी जो 5 फरवरी 2021 तक चलेंगी. ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 10 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर 25 जून 2021 तक चलेंगी. वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 25 फरवरी 2021 से प्रारंभ होकर 12 जून 2021 तक चलेंगी.


कब-कब होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
बीएचयू में ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 फरवरी 2021 से 8 मार्च 2021 तक होंगी. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 फरवरी 2021 से प्रारंभ होकर 23 फरवरी 2021 तक आयोजित करने का प्रस्ताव है. अन्य ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी. ग्रेजुएशन के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होकर 12 जुलाई तक होंगी. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक कराए जाने का प्रस्ताव है. वहीं अन्य ईंवन सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 मई से प्रारंभ होकर 24 मई तक आयोजित की जाएंगी.

ऑड-ईंवन की तर्ज पर चलेंगी कक्षाएं
बीएचयू में इस वर्ष कक्षाएं ऑड ईंवन की तर्ज पर चल रही हैं. ऑनलाइन कक्षाएं 10 सितंबर से शुरू हो गई है जो कि 30 दिसंबर 2020 तक 90 दिनों के लिए चलेंगी, जबकि ईंवन सेमेस्टर 18 जनवरी 2021 से शुरू होकर मई तक चलेगा. बीएचयू ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस एकेडमिक कैलेंडर में चिकित्सा विज्ञान, कृषि विज्ञान व प्रबंध शास्त्र के पाठ्यक्रमों को शामिल नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details