उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, वायरल वीडियो पर चार सुरक्षाकर्मी को किया निलंबित

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीमारदार को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर चीफ प्रॉक्टर ने कार्रवाई करते हुए चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

बीएचयू प्रॉक्टर ने चार सुरक्षाकर्मियों को किया निलंबित

By

Published : Jul 25, 2019, 9:14 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के वाराणसी मेंबीते 4 दिन से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सर सुंदरलाल चिकित्सालय के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से सीनियर डॉक्टर ही मरीजों को देख रहे हैं. ऐसे में सीनियर डॉक्टरों पर प्रेशर ज्यादा है. किसी विवाद को लेकर मरीज के तीमारदार और सुरक्षाकर्मी में बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई.

बीएचयू प्रॉक्टर ने चार सुरक्षाकर्मियों को किया निलंबित

यह मामला मेरे संज्ञान में आया. किसी मरीज के तीमारदारों ने सुरक्षाकर्मी को एक थप्पड़ मार दिया. इससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ना चाहा जिस पर यह वीडियो वायरल हुआ. वीडियो को मैंने देखा और जिसको मैंने तो कार्रवाई कर चार सुरक्षाकर्मियों को कार्य से निलंबित किया और जांच कमेटी गठित की है. इस कमेटी में 3 लोग हैं. जांच कमेटी की जो रिपोर्ट होगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ओपी राय,चीफ प्रॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details