उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन - वर्धा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल

काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "आत्मनिर्भर भारत: जागे युवा - जागे भारत" कार्यक्रम श्रृंखला में पांचवा ऑनलाइन राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का उद्घाटन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला ने किया.

BHU में राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन
BHU में राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Jul 8, 2020, 2:18 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:04 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "आत्मनिर्भर भारत: जागे युवा - जागे भारत" कार्यक्रम श्रृंखला में पांचवा ऑनलाइन राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का उद्घाटन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कुलपति प्रोफेसर रजनीश कुमार शुक्ला ने किया.

ऑनलाइन कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का शुभारंभ शास्त्रीय गायन से हुआ. कार्यक्रम में दूसरी प्रस्तुति के रूप में श्री अशेष नारायण मिश्र ने तबला वादन की प्रस्तुति दी. जिसमें उन्होंने बनारस घराने के अंतर्गत उठान, चलन, बांट, रेला, गत, फ़रद, फ़रमाइशी के अलावा कुछ प्राचीन बंदिशें भी प्रस्तुति की.

ऑनलाइन माध्यम से क्रम को आगे बढ़ाते हुए. सुश्री झुमुक नंदिनी ने मॉरीशस के लोकगीत गायन की प्रस्तुति की कार्यक्रम का समापन उन्होंने एक भोजपुरी गीत से किया. वाराणसी के युवा कलाकार शुभ कांत साहू ने राग देश में मध्य लय बंदिश और द्रुत तीन ताल में बांसुरी वादन प्रस्तुति किया.

वर्धा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि भारत एक महान संस्कृतियों वाला राष्ट्र है. जहां अनेक प्रकार के रिती-रिवाज, खानपान और रहन-सहन सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हुए आज के युवाओं तक पहुंच कर एक विशेष संदेश दे रही हैं. हमारे लोक संगीत, हमारे पर्व त्यौहार, हमारे सांस्कृतिक धरोहर की प्रमुख निशानी हैं. जिस पर भारत के प्रत्येक व्यक्ति को गर्व होना चाहिए. साथ ही उसे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु विविध प्रयास होने चाहिए.

इसके अलावा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने और भारतीय संस्कृति को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के माध्यम से भारत भर के विभिन्न राज्यों में युवाओं तक पहुंचाने हेतु भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम से जुड़कर प्रतिबद्धता के साथ कार्य होगा.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details