वाराणसी: ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के संबंध में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान विस्तार से चर्चा के बाद छात्रों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. इसके चलते विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से पीएचडी और अंतिम वर्ष के सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में खोला जा रहा है. साथ ही साथ चिकित्सा विज्ञान संस्थान की सभी कक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में संचालित होंगी.
इसके साथ ही कृषि संकाय, पशु चिकित्सा एवं विज्ञान संकाय, प्रबंध शास्त्र संकाय, पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान में फाइनल वर्ष की कक्षाएं तत्काल प्रभाव से ऑफलाइन मोड में आरंभ होंगी. अन्य कक्षाएं ऑफलाइन मोड में 21 फरवरी 2022 से शुरू होंगी. विज्ञान संस्थान, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, विधि संकाय, मंच कला संकाय, दृश्य कला संकाय, वाणिज्य संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय एवं महिला महाविद्यालय में प्रथम वर्ष को छोड़कर सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएंगी.