उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म, सुश्रुत हॉस्टल के डॉक्टर पर मुकदमा - BHU लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लॉ की छात्रा ने हॉस्टल में रहने वाले एक डॉक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 14, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 6:34 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लॉ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा को नींद की गोली देकर जान से मारने की भी कोशिश की गई. ये आरोप विश्वविद्यालय में स्थित ट्रामा सेंटर में कार्यरत एक चिकित्सक के ऊपर लगा है. मामले में छात्रा के पिता द्वारा लंका थाने में तहरीर दी गयी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता बिहार की रहने वाली है. उसकी उम्र 23 साल है. वह BHU की लॉ फैकल्टी में एलएलबी की अंतिम वर्ष की छात्रा है. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, डॉ. अजय गहलयान BHU के सुश्रुत हॉस्टल के में रहता है. डॉ. अजय मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी डॉ. अजय ने उसे धमकाकर उसके साथ लगभग एक साल आठ महीने तक दुष्कर्म किया.

महिला मित्र के साथ मिलकर धमकाया:लॉ स्टूडेंट का आरोप है कि डॉ. अजय ने अपनी एक महिला मित्र के साथ मिलकर उसे धमकाकर उसके साथ दिसंबर 2020 से अगस्त 2022 तक लगातार दुष्कर्म किया. डॉ. अजय अपनी महिला महिला मित्र के साथ उसे लगातार जान से मारने की धमकी देता था. आरोप के मुताबिक बीते 26 अगस्त को उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि छात्रा को नींद की गोली देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी.

अज्ञात महिला के खिलाफ भी केस दर्ज:इस मामले में लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा डॉ. अजय और उसकी अज्ञात महिला मित्र के खिलाफ रेप और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी देते हुए लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर ठोस साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2022, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details