वाराणसी: जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय ने करके एक नई गाइडलाइन जारी की है. नयी गाइडलाइन के तहत अब अस्पताल परिसर में मास्क पहन कर जाना अनिवार्य होगा. वाराणसी में कोरोना (Corona in Varanasi) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
वाराणसी में कोरोना को लेकर BHU ने जारी की नई गाइडलाइन, अब मास्क पहनना जरूरी - Corona in Varanasi
वाराणसी में कोरोना (Corona in Varanasi) को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय (BHU issued new guidelines for Corona) ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब अस्पताल में मास्क लोगों को पहनना होगा.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र और प्रोफेसर भी संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में संक्रमण को रोकने और लोगों को सतर्क करने को लेकर के बीएचयू प्रशासन की ओर से ये एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब सर सुंदरलाल अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
अब BHU अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य: बता दें कि उप कुलसचिव व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की ओर से इस आदेश को जारी किया गया है. आदेश में अस्पताल में आने वाले सभी डॉक्टर,अधिकारी,कर्मचारी और मरीज के साथ उनके परिजनों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा.
5000 लोग रोज आते हैं BHU अस्पताल:इस बारे में बीएचयू अस्पताल के एम एस के के गुप्ता ने बताया कि, बीएचयू में बनारस के साथ आसपास जिले व पड़ोसी राज्य के मरीज इलाज के लिए आते हैं. प्रतिदिन लगभग 5000 लोगों का आगमन होता है. इनमें से कुछ सामान्य मरीज होते हैं, तो कुछ गंभीर बीमारी से जूझने वाले होते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह आदेश मरीजों के हित के लिए जारी किया है. इसमें 2 गज की दूरी बनाकर रहने, बार-बार साबुन से हाथ साफ करने और मास्क लगाने की अपील की गई है.
111 मरीज सक्रिय: वाराणसी में मार्च से अब तक 209 कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें से 111 सक्रिय हैं. पिछले दिन भी लिए गए सैंपल में BHU की 3 महिला डॉक्टर समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए थे. इसमें जापान से लौटी निवासी भी शामिल है.