वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने नेशनल इन्स्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क(National Institution Ranking Framework) के तहत जारी इंडिया रैंकिंग्स 2022 में चिकित्सा, दंतचिकित्सा और विधि श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है. एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान चिकित्सा शिक्षा के लिए देश भर में 5वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. जबकि वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय सातवें स्थान पर था. जबकि इस बार विश्वविद्यालय रैंकिंग में छठें स्थान पर रहा.
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने साल दर साल उल्लेखनीय प्रगति की है. रैंकिंग में सुधार इसी प्रगति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद चिकित्सा विज्ञान संस्थान शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. साथ ही संस्थान में शिक्षा और शोध में और बेहतरी के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं.