उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NIRF के शीर्ष यूनिवर्सिटी रैंक में बीएचयू शामिल, बेहतर प्रदर्शन कर हासिल की ये रैंकिंग

वाराणसी में नेशनल इन्स्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में बीएचयू ने पिछले साल के मुताबिक इस बार दंतचिकित्सा और विधि श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है.

etv bharat
बीएचयू

By

Published : Jul 15, 2022, 8:43 PM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने नेशनल इन्स्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क(National Institution Ranking Framework) के तहत जारी इंडिया रैंकिंग्स 2022 में चिकित्सा, दंतचिकित्सा और विधि श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है. एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान चिकित्सा शिक्षा के लिए देश भर में 5वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. जबकि वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय सातवें स्थान पर था. जबकि इस बार विश्वविद्यालय रैंकिंग में छठें स्थान पर रहा.

NIRF के शीर्ष यूनिवर्सिटी रैंक

चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने साल दर साल उल्लेखनीय प्रगति की है. रैंकिंग में सुधार इसी प्रगति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद चिकित्सा विज्ञान संस्थान शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. साथ ही संस्थान में शिक्षा और शोध में और बेहतरी के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सावन के पहले ही दिन शिव की भक्ति में रंगी नजर आई काशी, पूरे दिन हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वहीं, संकाय प्रमुख प्रो. विनय श्रीवास्तव ने रैंकिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि शिक्षा और शोध के लिए विद्यार्थियों और शोधार्थियों को बेहतर माहौल और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकाय प्रतिबद्ध है. एक वर्ष में ही रैंकिंग में चार स्थान से ऊपर जाना दंतचिकित्सा विज्ञान संकाय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. विधि श्रेणी में भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है. विश्वविद्यालय ने इस श्रेणी में 21वां स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले वर्ष बीएचयू 23वें स्थान पर था. बता दें कि विधि में देश भर के 30 संस्थानों की रैंकिंग की गई है. जबकि 50 संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details