उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर डीआर मित्तल ने दिया इस्तीफा - चिकित्सा विज्ञान संस्थान निदेशक

बीएचयू
बीएचयू

By

Published : Apr 7, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:09 AM IST

06:19 April 07

बीएचयू आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर डीआर मित्तल ने इस्तीफा दे दिया

वाराणसी:पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के वर्तमान निदेशक प्रोफेसर बीआर मित्तल ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया. प्रोफेसर मित्तल के इस्तीफे की खबर दो दिन से लगातार चल रही थी. सूत्रों की मानें तो मित्तल ने व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए इस्तीफा दिया है. विश्वविद्यालय में यह भी चर्चा है कि अधिकारियों की कार्यवाही और कार्यप्रणाली के कारण निदेशक में इस तरह का कदम उठाया है.

प्रोफेसर मित्तल को चिकित्सा विज्ञान संस्थान का डायरेक्टर उस समय नियुक्त किया गया था, जब पूरे विश्व में कोरोनावायरस का असर जारी था. संक्रमित होने के बाद भी बीएचयू में अपने चिकित्सकों की टीम के साथ मोर्चा संभाला. इस पूरे मामले पर अभी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मित्तल का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी: बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

इस पर 18 अप्रैल तक सब कुछ साफ हो जाएगा. फिलहाल अभी वह अपने पद पर कार्य कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. मुझे खुशी है कि अंत तक पूरी निष्ठा और नियम से कार्य किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 7, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details