वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के छात्रों ने मंगलवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया. ये छात्र ब्रोचा छात्रावास के थे. इन छात्रों का आरोप है कि BHU Hostel में साफ-सफाई नहीं रखी जा रही है. ठीक से खाना नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही वार्डन छात्रों की समस्याओं को सुनते नहीं है. इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही मांगों को सुने जाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्रोचा छात्रावास के छात्र सड़क पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारी छात्र वार्डन के साथ ही विश्वविद्यालय में मिल रही खराब सुविधाओं का आरोप लगाकर विरोध कर रहे थे. इस दौरान छात्रों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. छात्रों का प्रदर्शन देखते हुए आनन-फानन में विश्वविद्यालय का प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. इसके बाद छात्रों को धरना स्थल पर मनाने की कोशिशें की जाने लगीं. इसके साथ ही उनकी मांगों को भी सुना गया.छात्रों का कहना है कि छात्रावास में उन्हें सही से खाना नहीं मिल रहा है. साथ ही वाईफाई की समस्या पिछले कई दिनों से चल रही है. इसकी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं, जिससे हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं, छात्रावास में साफ-सफाई भी नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कम्प्यूटर सेंटर में हमने 2-3 बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा है.प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि ब्रोचा छात्रावास में 500 से अधिक बच्चे रहते हैं. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि वार्डन द्वारा उनकी बातों को नहीं सुना जाता है. छात्रों का कहना है कि इसके आलावा भी बहुत सी मूलभूत समस्याएं हैं, जिनका समाधान शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा है. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों की मांगों को सुना गया है जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि जबतक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक विरोध जारी रहेगा.