उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU में नर्सिंग कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, एमएस ऑफिस का किया घेराव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीएचयू अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नर्सिंग स्टाफ ने अचानक कार्य बहिष्कार कर चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया. इस प्रदर्शन में नर्सिंग स्टाफ ने बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध दर्ज कराया.

etv bharat
बीएचयू में नर्सिंग कर्मचारियों ने एमएस ऑफिस का किया घेराव.

By

Published : Apr 17, 2020, 2:53 PM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए भारत सरकार पूरी तरह तैयारी में जुटी हैं. वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीएचयू अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.

बीएचयू में नर्सिंग कर्मचारियों ने एमएस ऑफिस का किया घेराव.

नर्सिंग स्टाफ ने लगाए गंभीर आरोप
मामले को लेकर नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि बिना प्रशिक्षण दिये ही कोरोना संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग हम लोगों से कराई जा रही है. नर्सिंग कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच के लिए नर्सिंग स्टाफ के लिए कोई इंतजाम नही हैं.


हेल्थ मिनिस्ट्री के आदेशों की हो रही अवहेलना

नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि हम लोगों को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जो लेटर मिला है, उसमें साफ लिखा है कि कोविड-19 का सैंपल सीनियर डॉक्टर और प्रोफेसर ही कलेक्ट करेंगे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की तरफ से हमें नोटिस देकर सैम्पलिंग कराई जा रही है और साथ ही हमारी सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details