उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः जन्माष्टमी पर बीएचयू ने दिया डिजिटल इनविटेशन - बीएचयू ने दिया डिजिटल इनविटेशन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएम मोदी द्वारा चलाए गए डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अतिथियों को डिजिटल कार्ड के जरिए आमंत्रित किया जा रहा है.

बीएचयू ने दिया डिजिटल कार्ड के जरिए इनविटेशन

By

Published : Aug 23, 2019, 7:56 AM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को बल देने के लिए जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने हाथ बढ़ाया है. बीएचयू ने इस वर्ष विश्वविद्यालय को पेपरलेस व्यवस्था से जोड़ा है. इस व्यवस्था के तहत 24 अगस्त को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी महोत्सव में अतिथियों को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया जा रहा है.

जन्माष्टमी के अवसर पर बीएचयू ने दिया डिजिटल कार्ड के जरिए इनविटेशन

एक कदम डिजिटल भारत की ओर:
देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. ऐसे में जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय जन्माष्टमी के अवकर पर डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल कार्ड भेज कर लोगों को आमंत्रित कर रहा है. महिला महाविद्यालय ने कार्ड में "एक कदम डिजिटल भारत की ओर" स्लोगन लिखा है. स्लोगन के माध्यम से लोगो को कम से कम पेपर प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है.

बीएचयू पेपर लेस व्यवस्था के लिए बहुत से कार्य कर रहा है, जिसमें इस बार बीएचयू ने एंट्रेंस एग्जाम भी ऑनलाइन कराए हैं और ऑफिसों में ऑनलाइन व्यवस्था करके कम से कम पेपर प्रयोग करने का संकल्प लिया है.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे, जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. उसके साथ ही इस बार हम लोगों ने सब को डिजिटल कार्ड से आमंत्रित किया है.
-प्रो. इनु मेहता, प्राचार्य, बीएचयू

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने की तैयारी में 'इस्कॉन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details