वाराणसी: कोरोना संक्रमण से हालात खराब होते देख बीएचयू के चिकित्सकों ने एक नयी पहल की शुरुआत की है. इसके तहत वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए फेरीवालों की तरह घर-घर जाकर बुखार और ऑक्सीजन लेवल चेक कराने के लिए गुहार लगाते हुए दिखें.
BHU के चिकित्सकों की नयी पहल
कोरोना वायरस गांवों में तेजी से फैलने के बाद बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर पूर्व एमएस विजय नाथ मिश्र और उनके चिकित्सक साथियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. इस पहल को ऑक्सीजन फेरीवाला नाम दिया है. इसके तहत गांव में संदिग्ध कोरोना मरीजों की पहचान करने की मुहिम शुरू की है. ऑक्सीमीटर, थमार्मीटर जैसे उपकरणों और दवाओं के साथ बीएचयू के डॉक्टरों की टीम वाराणसी के गांवों में पहुंच रहीं है. यह टीम वाराणसी के लंका क्षेत्र के डाफी, रमना गांव में घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच कर संदिग्ध रोगियों को दवाएं दे रही है.
बीएचयू के डॉक्टरों की नयी पहल, गांव-गांव जाकर संदिग्ध मरीजों का कर रहे इलाज - वाराणसी का समाचार
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. संक्रमण शहर के बाद गांवों में तेजी से फैलने लगा है. जिसके कारण हालत खराब होते जा रहे हैं.
![बीएचयू के डॉक्टरों की नयी पहल, गांव-गांव जाकर संदिग्ध मरीजों का कर रहे इलाज बीएचयू के डॉक्टरों की नयी पहल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:51:07:1621041667-up-var-02-hawker-doctor-pic-up10054-14052021233543-1405f-1621015543-988.jpg)
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय नाथ मिश्र ने बताया की न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने यह पहल की है. हम गांवों में रहने वालों लोगों की इस महामारी से जान बचा सकें. गांवों के लोग संक्रमण की चपेट में आने पर भी उसे मौसमी फ्लू मानकर लापरवाही करते हैं. लापरवाही से जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. गांवों में लोगों के पास होम आइसोलेशन की दवाएं और पल्स ऑक्सीमीटर आदि नहीं रहते. ऐसे में डॉक्टरों की टीम गांवों में जाकर लोगों के ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच कर रही है. कोविड 19 के लक्षण वालों को दवाएं दी जा रहीं हैं. गंभीर रोगियों को वाराणसी के अस्पतालों में भर्ती कराने में भी हम मदद कर रहे हैं.