उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU की कोरोना टेस्टिंग लैब 3 दिनों के लिए बंद - डीएम कौशल राज शर्मा

यूपी के वाराणसी में बीएचयू की कोरोना टेस्टिंग लैब में महिला साइंटिस्ट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लैब को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि इसके चलते जिले समेत 13 जिलों से आने वाले सैम्पलों की जांच नहीं हो पाएगी.

bhu
बीएचयू

By

Published : May 2, 2020, 5:42 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोरोना टेस्टिंग लैब को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लैब में कार्य करने वाली महिला साइंटिस्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया है.

13 जिलों पर असर
इसका सबसे बड़ा खामियाजा वाराणसी समेत आसपास के 13 जिलों पर पड़ेगा. दरअसल इन जगहों से कोरोना की जांच के लिए आने वाले सैम्पलों की जांच नहीं हो पाएगी. अब तक जिले समेत चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और कई अन्य जिलों से आने वाले सैंपल की कोरोना जांच यहीं होती थी.

सैनिटाइजेशन का कार्य
लैब में जांच के बाद इन जिलों को रिपोर्ट यहां से भेजे जाने में 4 से 5 दिन का वक्त लगता था, लेकिन अब महिला साइंटिस्ट के संक्रमित मिलने के बाद यहां पर 3 दिनों तक सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा. जिसके चलते लैब को बंद किए जाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.

वैकल्पिक जांच की व्यवस्था
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से इन सभी 13 जिलों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक जांच की व्यवस्था की जा रही है. जबकि वाराणसी और चंदौली जिले सैंपल की जांच लखनऊ के केजीएमयू में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details