उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'आकांक्षा' 2020 का हुआ समापन - 24 जनवरी से 7 फरवरी तक चला यह कार्यक्रम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान ने युवा वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव "आकांक्षा" का समापन शुक्रवार को किया गया. इस महोत्सव में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

etv bharat
बीएचयू रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'आकांक्षा' 2020 का हुआ समापन.

By

Published : Feb 7, 2020, 3:11 PM IST

वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान द्वारा युवा वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव "आकांक्षा" का आयोजन किया गया था, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ. यह कार्यक्रम 24 जनवरी से प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक चला है. इसमें 17 से ज्यादा प्रतियोगिताएं इंस्टिट्यूट अपने संस्थान में कराया और वहां से सेलेक्ट हुए छात्र-छात्राओं को ग्रैंड फिनाले में मौका दिया गया.

बीएचयू रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'आकांक्षा' 2020 का हुआ समापन.
ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ 6 फरवरी को हुआ, जिसमें विभिन्न रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया. जैसे नाटक, नुक्कड़ नाटक, एकल गायन, समूह गायन, वेस्टर्न सॉन्ग, हिंदी सॉन्ग,वेस्टर्न डांस इंडियन डांस मैं छात्रों ने पार्टिसिपेट किया. छात्रों की शानदार प्रस्तुति देखकर हर कोई ताली बजाने के लिए मजबूर रहा. वहीं छात्रों ने मिमिक्री करके अपनी अलग प्रतिभा का पहचान भी कराया.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: यूएक्सओ हैंडलिंग रोबोट वायुसेना में होगा शामिल, हर तरह के बम को कर सकता है डिफ्यूज

बीएचयू के सबसे बड़े युवा सांस्कृतिक समारोह आकांक्षा का आज समापन हुआ, जिसमें 300 से ज्यादा छात्र छात्राएं पार्टिसिपेट करते हैं. इस इवेंट से बहुत से छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आती है.
-देव भारद्वाज, सदस्य आयोजक कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details