उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू शताब्दी समारोह: जुटेंगे देश भर के एलुमिनी

शताब्दी समारोह के अवसर पर बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक एलुमनी मीट का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लगभग 300 पुराने छात्र शामिल होंगे.

By

Published : Feb 5, 2019, 11:19 PM IST

आईआईटी बीएचयू के 100 साल पूरे

वाराणसी : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1919 में बीएचयू में बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बैंकों) की स्थापना की थी, जिसके अब 100 साल पूरे कर चुके हैं. वहीं इस अवसर पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जो बसंत पंचमी के दिन से शुरू होगा. इस अवसर पर एलुमनी मीट का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

जानकारी देते निदेशक प्रमोद कुमार जैन

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में 9 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. यह कार्यक्रम 11 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में देशभर के एल्यूमिनाई जुटेंगे. शताब्दी वर्ष में भारत सरकार की ओर से डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुरातन लगभग 300 छात्र शामिल होंगे.

निदेशक प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि संस्थान के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर एक ग्लोबल एलमुनी मीट का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 9 से 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें 300 पुरातन छात्र अपनी फैमिली के साथ आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details