उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 से जंग के बीच बीएचयू ने मनाया विश्व हाथ स्वच्छता दिवस - bhu celebrates world hand hygiene day

बीएचयू में प्रोफेसर सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंगलवार को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया.

etv bharat
बीएचयू में मनाया गया विश्व हाथ स्वच्छता दिवस

By

Published : May 5, 2020, 9:15 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने हाथों को बार-बार धुलें. ऐसे में मंगलवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के अंतर्गत सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया.

बीएचयू में मनाया गया विश्व हाथ स्वच्छता दिवस.

अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी और वहां मौजूद लोगों ने विश्व हाथ स्वच्छता दिवस को मनाया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. उसके साथ ही लोगों को हाथ अच्छी तरह से कैसे धुला जाए इसके बारे में भी बताया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस बात का संकल्प लिया कि हम खुद भी 20 सेकंड तक अच्छी तरीके से हाथ धुलेंगे और इस बात को और लोगों तक पहुंचाएंगे. वहीं वरिष्ठ चिकित्सकों ने निरंतर अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ का उत्साहवर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details