उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल लाइट में ऑपरेशन के वायरल फोटो पर BHU सख्त, थमाया नोटिस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक दांत के ऑपरेशन करने के दौरान लाइट चली गई थी. जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने मोबाइल की लाइट से दांत का ऑपरेशन किया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद बीएचयू प्रशासन ने संबंधित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय
दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय

By

Published : Mar 17, 2021, 11:08 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान चिकित्सा संस्थान की दंत चिकित्सा विज्ञान में मोबाइल की फ्लैश लाइट से ऑपरेशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बीएचयू प्रशासन ने फोटो का संज्ञान लेते हुए हरकत में आया है. BHU ने संबंधित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.


जांच कमेटी का गठन

दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में जाच कमेटी भी गठित की गई है. ताकि यह पता चल सके कि बिजली न रहने के बाद भी आखिर कौन सी इमरजेंसी थी कि ऑपरेशन करने की नौबत आ गई. वहीं, सूत्रों की माने तो संस्थान के एक अधिकारी ने छवि खराब करने के लिए जान बूझकर फोटो वायरल किया है.


होगी कार्रवाई

प्रोफेसर डीआर मित्तल निर्देशक आईएमएस बीएचयू ने बताया कि मोबाइल के लाइट से ऑपरेशन के मामले में दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के डीन से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

छात्रों ने उठाया मुद्दा

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक दांत के ऑपरेशन करने के दौरान लाइट चली गई थी. जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने मोबाइल की लाइट से दांत का ऑपरेशन किया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसके बाद बीएचयू के छात्रों ने सोशल मीडिया और प्रदर्शन के दौरान भी इस बात को उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details