बीफ मामले में BHU प्रशासन का स्पष्टीकरण, कहा सवाल सिलेबस का था हिस्सा - बीएचयू एपीआरओ चंद्रशेखर
बीफ मामले को तूल पकड़ता देख BHU Administration Explanation Video जारी किया है. जिसमें बीएचयू के पीआरओ ने बीफ वाले प्रश्न को सिलेबस का हिस्सा बताया है.
बीफ मामले में BHU प्रशासन का स्पष्टीकरण
वाराणसी:होटल मैनेजमेंट पर बीफ का सवाल पूछे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर जहां बीते दिन विश्वविद्यालय के छात्रों ने जहां विरोध किया था. तो, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के जरिए इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दिया गया है. विवि प्रशासन ने कहा है कि यह सवाल सिलेबस का हिस्सा है. इस पर किसी भी तरीके का कोई विरोध नहीं होना चाहिए.
पूर्व छात्र पर धमकी देने का आरोप:इस वीडियो को जारी(BHU Administration Explanation Video) करने के बाद एपीआरओ चंद्रशेखर(BHU APRO Chandrashekhar) ने एक छात्र के ऊपर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें फोन पर खुद को बीएचयू का पूर्व छात्र बताते हुए एक व्यक्ति ने धमकी दी है. उसने कहा है कि आप मिलेंगे तो आपका बड़ा बुरा हाल हो जाएगा. आपको और कुलपति को लंका गेट पर जूतों की माला पहनाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र ने कहा कि महामना ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना क्यों की ये पढ़ लीजिएगा. आप एक्ट देख लीजिएगा. इस धमकी के बाद बीएचयू जनसंपर्क विभाग की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत भी की गई है. जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाहर का मामला बताते हुए पुलिस से शिकायत की है.