उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर बीएचयू ने लिया संज्ञान, संक्रमित मरीजों को किया भर्ती

यूपी के पूर्वी आठ जिलों में सिर्फ एक कोविड लेवल थ्री अस्पताल है. बीएचयू स्थित इस कोरोना वॉर्ड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरोना के मरीज को न भर्ती किए जाने पर डॉक्टर और तीमारदार के बीच बहस हो रही थी. इस मामले पर बीएचयू प्रशासन ने सफाई देते हुए मरीज को भर्ती कर लिया है.

Varanasi news
काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सर सुंदरलाल चिकित्सालय लेवल 3 का कोविड-19 हॉस्पिटल है.

By

Published : Jul 22, 2020, 12:56 PM IST

वाराणसी:बीएचयू स्थित सुपर स्पेशलिटी सेंटर के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में बने कोविड-19 वॉर्ड का वीडियो देर रात से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत पर खबर चलाए जाने के बाद बीएचयू अधिकारियों ने वीडियो संज्ञान में लिया और संबंधित मरीजों को भर्ती कराया. इसकी जानकारी स्वयं मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने दी.

बीएचयू प्रशासन ने दी सफाई

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुंदर लाल चिकित्सालय के कोरोना संक्रमित मरीज का वीडियो देर रात वायरल हो गया. पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे किसी भी वीडियो का संज्ञान में न होना बताया. मामला गर्म होने और देर रात खबर चलने के बाद बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी व बीएचयू एमएस ने बयान जारी कर सफाई दी.

"वायरल वीडियो से संबंधित व्यक्ति को किया गया भर्ती"

डॉ एस के माथुर ने बताया काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सर सुंदरलाल चिकित्सालय लेवल-3 का कोविड-19 हॉस्पिटल है. यहां पर गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. वाराणसी सहित लगभग आठ जिलों के मरीज यहां पर आते हैं. इस तरह वाराणसी समेत सभी स्थानों पर मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में कई बार लोग अपनी मर्जी से यहां पर आ जाते हैं. कुछ मरीजों की इंफॉर्मेशन नहीं होती, तो उनका टेस्ट और कागजात चेक करने में कुछ समय लगता है. जो गंभीर कोविड के पेशेंट हैं, हम उन्हें भर्ती कर रहे हैं. वायरल वीडियो से संबंधित व्यक्ति को भी भर्ती कर लिया गया है. बाकी पिछले साढे़ चार महीनों से हम लगातार संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details