उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी सिनेमा से निकल कर ये सितारे राजनीति के फलक पर चमका रहे नाम, जानिए पूरा सफरनामा

भोजपुरी फिल्में और अभिनेता लगातार अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाए रहते. इस सब से दो कदम आगे बढ़ते हुए इन कलाकारों ने राजनीति में किस्मत आजमाई और आज वहां भी चमक(Bhojpuri stars in politics) रहे हैं. आइए जानते हैं सिनेमा से राजनीति तक का सफर कैसे तय किया?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 7:38 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बुलंदियों पर है. एक ओर जहां भोजपुरी फिल्में खूब पसंद की जा रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर इनके गाने भी हर घर में सुनाई दे रहे हैं. एक समय था जब भोजपुरी कंटेंट से लोगों ने दूरी बना ली थी. मगर अब कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं जो काफी अच्छी हैं. भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्रियां और अभिनेता भी काफी आगे निकल चुके हैं. दरअसल, भोजपुरी का चमकता सितारा अक्षरा सिंह ने राजनीति का दामन थाम लिया है.

हीरो के बाद हीरोइन की भी राजनीति में एंट्रीःअक्षरा सिंह ने हाल ही में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्वाइन कर अपने पॉलिटिकल करियर के शुरुआत कर दी है. वह फिल्मों के साथ ही साथ अब चुनावी मैदान में भी नजर आने वाली हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा से एक और सितारा राजनीति में चमकने जा रहा है. इससे पहले भी भोजपुरी के कई कलाकार रहे हैं. जिन्होंने फिल्मों के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमायी और कामयाब रहे हैं. आज हम ऐसे कुछ बड़े नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने राजनीति में संघर्ष किया और अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं.

रवि किशन भाजपा से गोरखपुर से सांसद है
रवि किशन शुक्लाः भोजपुरी सिनेमा से निकले हुए राजनीति के धुरंधर की बात करें, तो सबसे पहला नाम आता है रवि किशन शुक्ला का. इनकी विचारधारा अलग-अलग पार्टियों के साथ मेल खाती रही. इसके बाद जब कहीं सफलता नहीं मिली तो यूपी की राजनीति में भाजपा से इंट्री मारी. उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से टिकट मिला और बड़ी जीत हासिल की. आज वह यूपी की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं. रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी सांसद है
मनोज तिवारीःदिल्ली से लेकर अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान बनाने वाले मनोज तिवारी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं. वह दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के सीएम पद की भी दावेदारी की थी. मनोज तिवारी दिल्ली की राजनीति में लगातार सक्रिय भूमिका में हैं. बता दें, मनोज तिवारी ने कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ उन्होंने भोजपुरी में कई हिट गाने भी दिए है. साल 2009 से मनोज तिवारी राजनीति में सक्रिय हैं.
दिनेश यादव उपचुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ से सांसद है
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ': उत्तर प्रदेश की ही राजनीति में एक और नाम जुड़ गया है. वह नाम है भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का. दिनेश लाल यादव ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत सपा से की थी. चुनाव हारने के बाद उन्होंने सपा का साथ छोड़ दिया भाजपा का थामन थाम लिया. आजमगढ़ जिले से उन्हें लोकसभा के उपचुनाव में टिकट मिला और एक बड़ी जीत हासिल हुई. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 8 हजार से ज्यादा वोट से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details