उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी अभिनेता से बने नेताओं से नाराज दिखे खेसारी लाल यादव, कहा-भोजपुरी सिनेमा पर नहीं दे रहे ध्यान - भोजपुरी सिनेमा की खबरें

वाराणसी में अपनी फिल्म संघर्ष-2 का(Bhojpuri film Sangharsh 2) प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेता खेसारी लाल यादव(Actor Khesari Lal Yadav) ने सिनेमाघरों की मांग की. वहीं, उन्होंने भोजपुरी अभिनेता से विधायक बने कालाकारों पर भी नाराजगी जाहिर की.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:07 PM IST

खेसारी का भाजपा सांसदों से सवाल, भोजपुरी को थियेटरों की जरूरत

वाराणसी:अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेभोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भोजपुरी सिनेमा के लिए सिनेमाघर की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी अभिनेता से बने नेताओं पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों को सिनेमाघरों की जरूरत है. कम से कम 500 स्क्रीन भोजपुरी को मिलने चाहिए.


भोजपुरी में बन रहीं अच्छी फिल्में, करना होगा प्रमोट:खेसारी लाल यादव ने कहा कि सिनेमाघर के गेट पर दर्शकों की भीड़ उत्साहित करती है. हमें भोजपुरी में बनी फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए. भोजपुरी में अब अच्छी फिल्में बन रही हैं. जिसे हर कोई देख सकता है. उन्होंने कहा कि अगर भोजपुरी फिल्मों को प्रमोट करना है और उसके लिए दर्शकों को लाना है, तो भोजपुरी सिनेमाघरों का होना जरूरी है. भोजपुरी सिनेमाघर होंगे तो इन फिल्मों को रिलीज करने के लिए आसान प्लेटफॉर्म मिलेंगे और फिल्मों को लोगों के बीच पहुंचाया जा सकेगा.

भाजपा सांसदों पर खेसारी लाल ने किया सवाल:वहीं, खेसारी लाल यादव भोजपुरी से आने वाले भाजपा में शामिल तीनों नेताओं पर काफी नाराज दिखे. दरअसल मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. इसके साथ ही वे मौजूदा सरकार के साथ अहम जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. रवि किशन जहां गोरखपुर से सांसद हैं, तो वहीं निरहुआ आजमगढ़ से. वहीं, मनोज तिवारी दिल्ली में अच्छी पकड़ रखते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर भोजपुरी के तीनों भाजपा सांसद चाह लें तो भोजपुरी को नया मुकाम मिल जाएगा. अगर इनके स्तर से प्रयास किया जाता है तो बदल रहे भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान मिल सकती है.

500 स्क्रीन भी मिले तो भोजपुरी की रिकवरी हो जाएगी: अभिनेता खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर कहा कि पहले तो कहा जाता था कि भोजपुरी में सिनेमा बन नहीं रहा है. अब जब अच्छी फिल्में बन रही हैं तो सरकार को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामान तो हम अच्छा बना लिए, लेकिन अगर बेचने के लिए हमारे पास दुकान नहीं होगा, तो हम बिजनेस कहां कर पाएंगे. हम जितना दुकान बढ़ाएंगे उतना ही हमारा बिजनेस बढ़ेगा. उतना ही हमारा ब्रांड बड़ा होगा. हमें इसके लिए थियेटर की जरूरत है. हमें मल्टीप्लेक्स की जरूरत है. अगर ऐसी व्यवस्था हमारे बिहार, यूपी और झारखंड में हो गई तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर 500 स्क्रीन भी मिल गए तो भोजपुरी की रिकवरी सबसे ज्यादा होगी.


यह भी पढ़ें: Bhojpuri cinema : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ला रहे 'हर-हर गंगे', प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Last Updated : Oct 21, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details