वाराणसी:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों निर्देशक पराग पाटिल और हिट मशीन खेसारीलाल यादव का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में इनकी फिल्म संघर्ष 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. अब वे नई फिल्म राजाराम (Bhojpuri film Rajaram shooting in Ayodhya) लेकर आ रहे हैं. इसकी एक झलक दशहरा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिली, जब राम बने खेसारीलाल यादव धनुष बाण लिए नज़र आये.
उनके साथ भोजपुरी फिल्म में धमाकेदार डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा लक्ष्मण की भूमिका नज़र आ रहे हैं. साथ में मां जानकी भी थी और सभी रथ पर सवार हो निकले थे. यह एक विहंगम दृश्य था, जिसे देख कर दर्शक भी भाव विह्वल हो रहे थे. आपको बता दें कि इसी अवतार के साथ पराग पाटिल ने अपनी फिल्म राजाराम की शूटिंग शुरू कर दी, जो बेहद ख़ास होने वाली है.
अयोध्या में भोजपुरी फिल्म राजाराम की शूटिंग को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav in Ram role) ने कहा कि फिल्म राजाराम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे भगवान श्री राम के किरदार को जीने का मौका मिला है. इसके लिए मैं पराग पाटिल और टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री को धन्यवाद देता हूँ. वे हमारी भाषा भोजपुरी में भगवान राम को बड़े स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं. इसमें भगवान राम के किरदार के लिए मुझे चुना गया है.