उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल का राम अवतार, अयोध्या में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म राजाराम की शूटिंग - Bhojpuri Cinema News

Bhojpuri Cinema News: अयोध्या में भोजपुरी फिल्म राजाराम की शूटिंग शुरू (Bhojpuri film Rajaram shooting in Ayodhya) हुई. राम के किरदार में खेसारीलाल यादव नजर आयेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 1:28 PM IST

वाराणसी:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों निर्देशक पराग पाटिल और हिट मशीन खेसारीलाल यादव का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में इनकी फिल्म संघर्ष 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. अब वे नई फिल्म राजाराम (Bhojpuri film Rajaram shooting in Ayodhya) लेकर आ रहे हैं. इसकी एक झलक दशहरा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिली, जब राम बने खेसारीलाल यादव धनुष बाण लिए नज़र आये.

उनके साथ भोजपुरी फिल्म में धमाकेदार डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा लक्ष्मण की भूमिका नज़र आ रहे हैं. साथ में मां जानकी भी थी और सभी रथ पर सवार हो निकले थे. यह एक विहंगम दृश्य था, जिसे देख कर दर्शक भी भाव विह्वल हो रहे थे. आपको बता दें कि इसी अवतार के साथ पराग पाटिल ने अपनी फिल्म राजाराम की शूटिंग शुरू कर दी, जो बेहद ख़ास होने वाली है.

अयोध्या में भोजपुरी फिल्म राजाराम की शूटिंग को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav in Ram role) ने कहा कि फिल्म राजाराम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे भगवान श्री राम के किरदार को जीने का मौका मिला है. इसके लिए मैं पराग पाटिल और टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री को धन्यवाद देता हूँ. वे हमारी भाषा भोजपुरी में भगवान राम को बड़े स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं. इसमें भगवान राम के किरदार के लिए मुझे चुना गया है.

इसके अलावा भी फिल्म की कास्ट बेहद अच्छी है. हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अपने दर्शकों को विश्वास दिलाता हूँ कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्म जगत के इतिहास में मील का पत्थर बनेगी. वहीं, फिल्म को लेकर पराग पाटिल ने कहा कि फिल्म ख़ास है. इसके लिए मेकिंग भी ख़ास होगी और इसकी शुरुआत हो चुकी है. उम्मीद है कि फिल्म सब को पसंद आएगी.


भोजपुरी फिल्म राजाराम की शूटिंग कर रहे पराग पाटिल ने बताया कि फिल्म 'राजाराम' का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री कर रही है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे - खेसारी लाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान और सुबोध सेठ. डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा. फिल्म की शूटिंग अयोध्या के वास्तविक लोकेशन पर हो रही है. (Bhojpuri Cinema News)

ये भी पढ़ें- WATCH: यूएस में 'Leo' की Screening के दौरान अनजान व्यक्ति ने थिएटर में फाड़ी स्क्रीन, रोकनी पड़ी विजय की फिल्म, जानें क्या है मामला

Last Updated : Oct 25, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details