उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhojpuri cinema : भोजपुरी की ये अभिनेत्रियों भी हो चुकी हैं काउस्टिंग काउच की शिकार, काम के बहाने होती थी अश्लील डिमांड - bhojpuri actress face casting couch

भोजपुरी अभिनेत्रियों(Bhojpuri actresses) के आज सैकड़ों फैन है. लेकिन, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच की शिकार(Casting couch in Bhojpuri cinema) होना पड़ा. जिसके बारे में अभिनेत्रियों ने खुद खुलासा किया है. रिपोर्ट में जाने कौन है वह अभिनेत्रियां जो झेल चुकी है कास्टिंग काउस का दर्द...

Bhojpuri actresses
Bhojpuri actresses

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:59 PM IST

वाराणसी:फिल्म जगत में काम मिलना अपने आप में सपना पूरा होना जैसा होता है. न जाने कितने एक्टर-ऐस्ट्रेस मायानगरी में अपनी किस्मत आजमाने जाते हैं. इनका सपना होता है कि एक दिन वो भी टीवी स्क्रीन पर दिखेंगे और लोग उन्हें उनके अभिनय की बदौलत पहचानेंगे. मगर वहां तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं होता है. तमाम परेशानियां तो झेलनी ही पड़ती हैं. साथ में खुद के आत्मसम्मान की रक्षा की करने की भी बात आ जाती है. ऐसे ही कई मामले और आरोप फिल्म जगत से आते रहे हैं.

बॉलीवुड-हॉलीवुड से ऐसी तमाम खुलासे वाली खबरें आपने सुनी और पढ़ी होंगी कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस से अश्लील डिमांड की. काम देने के बहाने किसी फेवर की मांग की. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रह गई है. अभिनेत्रियों ने खुद खुलासा किया है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स ने उनसे फेवर की डिमांड की थी. वहीं, एक एक्ट्रेस ने तो बॉलीवुड के फिल्म निर्माता पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद बवाल मच गया था. इस सूची में कोई नई नहीं बल्कि इंडस्ट्री में अपने पांव जमा चुकी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है. आइए जानते हैं क्या थे आरोप.

रानी चटर्जी




रानी चटर्जी- इसमें सबसे पहला नाम आता है रानी चटर्जी का. 'मी टू' कैंपेन के दौरान रानी चटर्जी ने बॉलीवुड के निर्देशक साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप था कि निर्देशक ने उनकी जांघ दिखाने के साथ ही उनकी ब्रेस्ट का साइज पूछा था. बता दे, रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस में नबंर एक पर हैं.

अक्षरा सिंह



अक्षरा सिंह- वहीं, अगली है भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम और बेहतरीन अदाकारा अक्षरा सिंह. उन्होंने आरोप लगाया था कि पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद कई निर्देशकों ने उनसे भद्दे डिमांड किए थे. उन्हें कई बार आपत्तिजनक कमेंट का सामना भी करना पड़ा था. अक्षरा अपनी अदाकारी से लोगों को पागल बना देती है. बता दें, पवन सिंह और अक्षरा के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.



पाखी हेगड़े- कभी भोजपुरी सिनेमा जान कही जाने वाली पाखी हेगड़े को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. एक इन्टरव्यू में पाखी ने बताया था कि काम के शुरूआती दिनों में निर्देशक उनसे काम के बदले समझौता करने को कहते थे. उनका आरोप था कि निर्देशक उनसे फेवर की डिमांड करते थे. जिसके कारण उन्हे लंबे समय तक काम भी नहीं मिला था. खाली बैठने पर उनके मानसिक स्थिति पर इसका असर पड़ा था. हालांकि, अब पाखी हेगड़े ने भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.

पूनम दुबे

पूनम दुबे:इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर पूनम दुबे भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी है. पूनम दुबे ने खुलासा किया था शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा. इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. काम मांगने पर निर्देशक शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखते थे. हालांकि, उन्होंने कभी उनकी बात नहीं मानी, जिस कारण उन्हें रातों-रात फिल्मों से हटा दिया जाता था. उन्होंने किसी भी तरह के समझौते से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री में नाम कमाने में थोड़ा समय लगा.

यह भी पढे़ं: तलाक के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने मिस्ट्री मैन संग मनाया बर्थडे, भड़के फैंस बोले- भईया को छोड़कर...

यह भी पढे़ं: Bhojpuri Actresses: साड़ी में कहर ढाती हैं भोजपुरी फिल्मों की ये हसीनाएं, देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढे़ं: Bhojpuri cinema : बॉलीवुड से कम नहीं है ये भोजपुरी की हीरोइनें, एक फिल्म की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details