वाराणसी:भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांस के लिए भी जानीं जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाओं और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वह अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
एक दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक लव का शॉर्ट वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में मोनालिसा ने गुलाबी जयपुरी सूट पहना है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. वहीं, कानों में मैचिंग की बालियों के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी मोनालिसा की लुक में चार चांद लगा रही है. वीडियों में मोनालिसा बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ अपनी अदाओं संग देती नजर आ रही है.