वाराणसीः भोजपुरी सिनेमा की बात करें तो आज के समय में इस इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से किसी मामले में कम नहीं है. एक तरफ जहां इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इन्होंने धमाल मचा रखा है. फिर वो चाहे मोनालिसा हों, अक्षरा सिंह हों, रानी चटर्जी हों या फिर नम्रका मल्ला हों. इन सबकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. भोजपुरी अभिनय की दुनिया में ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं महिमा गुप्ता. वह हमेशा अपने लुक और अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, जिन्हें देख फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
महिमा गुप्ता भोजपुरी की फेमस अभिनेत्रियों (Bhojpuri actress Mahima Gupta) में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. जितना प्यार उन्हें दर्शकों से फिल्मों के लिए मिलता है. उतना ही प्यार उन्हें सोशल मीडिया पर भी मिलता है. महिमा अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
इन दिनों उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिन पर उनके फैंस खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं. उनकी फैशनेबल लुक्स और सिजलिंग अदाएं देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. महिमा ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख आप भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.