उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने टेका मत्था - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे दिनेश लाल यादव

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन व पूजन करने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे पहुंचे. दोनों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका व बाबा से आशीर्वाद मांगा.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने टेका मत्था
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आम्रपाली और दिनेश लाल यादव ने टेका मत्था

By

Published : Sep 8, 2021, 9:37 PM IST

वाराणसी :वाराणसी की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्ररपाली दुबे बाबा दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोनों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन किया, साथ ही विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण किया. मंदिर से बाहर आते ही हर-हर महादेव के उद्घोष से सभी ने भोजपुरी स्टार का स्वागत किया.

मान्यता है, जो भी काशी आता है वह बाबा श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर पर दर्शन करने जरूर आता है. पिछले कुछ दिनों से दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से वे शूटिंग कर रहे हैं. वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद, गेट से बाहर निकलते ही अपने बीच भोजपुरी स्टार को देखकर हर कोई अपने कैमरे में कैद करता नजर आया. सेल्फी लेने वालों की भी होड़ मच गई.

इसे भी पढे़ं-यूपी में ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी में कांग्रेस: इन तीन नेताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! मंथन जारी

दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जींस और टीशर्ट पहनकर बाबा दरबार में दर्शन करने पहुंचे तो वही भोजपुरी प्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सूट में मंदिर प्रांगण में नजर आयीं. मंदिर के पुजारियों ने अंगवस्त्रम, माला एवं बाबा का भस्म लगाकर दोनों कलाकारों का स्वागत किया. बातचीत के दौरान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि आज बाबा से देश और प्रदेश में सुख, शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना किया. इसके साथ ही काशी की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. उनका कहना था कि अपना प्यार हमें इसी तरह से आप देते रहें. जब भी महादेव की नगरी में आता हूं, बाबा के दर पर शीश जरूर नवता हूं. बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद पूरे देश पर बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details