उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में इंडस्ट्री के बड़े सिंगर पर गंभीर आरोप, भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज - अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला

वाराणसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है. इस मामले में परिवार के लोगों ने इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा

By

Published : Mar 27, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 3:45 PM IST

जानकारी देते हुए एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिजन

वाराणसी: भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे की मौत के मामले के बाद अब इस प्रकरण में भोजपुरी इंडस्ट्री की परतें भी खुलती नजर आ रही हैं. जिस तरह से हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में लगातार एक्टर-एक्ट्रेस के सुसाइड के मामले सामने आए हैं. वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस के सुसाइड के मामले के बाद अब इंडस्ट्री के ही कुछ बड़े नामों पर परिवार के लोग गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसमें आकांक्षा दुबे से नजदीकी रखने वाले एक भोजपुरी सिंगर समेत उसके साथ के 4 लोगों पर परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 131/23 धारा 306 के तहत भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे ने यह स्पष्ट तौर पर स्वीकार किया है कि आकांक्षा दुबे के साथ लगभग 3 सालों से रिलेशनशिप में रहने वाले भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के एक बड़े गायक और उसके सहयोगी लगातार उसे परेशान कर रहे थे. यह बातें खुद आकांक्षा दुबे ने अपनी मां को भी फोन पर बताई थी और इन बातों से परेशान होकर आकांक्षा यह गलत कदम उठा सकती है.

फिलहाल, परिवार के लोग वाराणसी पहुंच चुके हैं. पिता छोटेलाल दुबे, माता और चाचा मुन्ना दुबे के अलावा अन्य रिश्तेदार सारनाथ पहुंचे हुए हैं. मुन्ना दुबे का कहना है कि इस मामले में भोजपुरी सिंगर समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर थाने में दी गई है. वे इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं.

बता दें कि रविवार को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के एक होटल में कमरे के अंदर मिला था. इसके बाद पुलिस ने इसे सुसाइड बताते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ाना शुरू किया. इस प्रकरण में एक बात और सामने आई थी कि आकांक्षा बीते 3 सालों से भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े एक बड़े भोजपुरी सिंगर के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसके साथ उसके काफी नजदीकी संबंध थे.

वाराणसी में मौत से कुछ देर पहले महमूरगंज इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में आकांक्षा दुबे बर्थडे पार्टी से लौटकर होटल पहुंची थी. इस दौरान उसके साथ एक लड़का भी होटल आया था, जो उसे छोड़ने के लिए होटल तक पहुंचा था. पुलिस पूछताछ में इस लड़के के वाराणसी के टिकरी इलाके के रहने का मामला पता चला है और लड़के का नाम संदीप सिंह बताया गया है. पुलिस पूछताछ में संदीप सिंह ने आकांक्षा और अपने बीच दोस्ती का संबंध बताया है और आकांक्षा द्वारा फोन किए जाने पर ही उसे छोड़े जाने की बात भी उसने कही है. फिलहाल, पुलिस संदीप सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, इस मामले में भोजपुरी सिंगर, उसके सहयोगी का नाम सामने आने के बाद अब मामला नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है.

वहीं, आकांक्षा की मां मधु दुबे का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके पीछे समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह का हाथ है. कहा कि 23 मार्च को संजय सिंह ने उसकी बेटी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. ठीक उसके 2 से 3 दिन बाद उसकी जान ले भी ले ली. समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह आकांक्षा को अपनी प्रॉपर्टी समझते थे और उसे और कहीं काम नहीं करने देते थे. उसने यह भी आरोप लगाए हैं कि समर सिंह पर आकांक्षा दुबे के लगभग दो करोड़ से ज्यादा बकाया हैं, जो वह नहीं देना चाह रहा था. जिसे लेकर आए दिन वह आकांक्षा को मारता पीटता भी था. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संतोष सिंह का कहना है कि मामले में दी गई तहरीर के आधार पर विवेचना शुरू की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अतीक अहमद को लेकर झांसी से रवाना हुई पुलिस, माफिया की बहन बोली-असद और शाइस्ता से संपर्क नहीं

Last Updated : Mar 27, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details