वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वाराणसी लाने के लिए वहां से निकल चुकी है. माना जा रहा है कि देर रात या शनिवार की सुबह पुलिस उसे लेकर वाराणसी पहुंच जाएगी और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.
आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस वक्त आकांक्षा के कमरे का ताला नहीं खुला था, उस वक्त होटल के स्टाफ ने मास्टर-की से होटल के कमरे को बिना पुलिस की मौजूदगी में खोला था. इसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं.
इन सवालों के जवाब के तलाशने के लिए आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी लगातार न्यायालय में गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने न्यायालय में पुलिस के खिलाफ भी एप्लीकेशन दी है. पुलिस की तरफ से खुद बोलकर तहरीर लिखवाने और मधु दुबे की तरफ से लगाए गए आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज न करने की बात भी कही गई है. जिसके बाद समर सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.