उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार, लाडली को देख मां हुई बेसुध

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिजनों में नम आंखों से अपनी लाडली को अंतिम विदाई दी. एक्ट्रेस के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहाल लगाई है. कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे

By

Published : Mar 27, 2023, 10:31 PM IST

जानकारी देते हुए एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के चाचा

वाराणसी:भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के मौत के मामले में पूरे दिन नए-नए प्रकरण सामने आने के बाद आखिरकार देर शाम आकांक्षा का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुआ. मां शमशान मणिकर्णिका घाट पर मौजूद परिवारजनों ने अपने घर की लाडली को अंतिम विदाई दी. आकांक्षा के चाचा मुन्ना दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. साथ ही जो भी इस मामले में दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

दरअसल, आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली थी. इस मामले में काफी हड़कंप मचा हुआ है. इन सब के बीच आकांक्षा का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. लेकिन सोमवार दोपहर बाद डॉक्टर की स्पेशल टीम की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ आकांक्षा का पोस्टमार्टम फाइनल हुआ है. देर शाम डेड बॉडी उनके परिजनों को सौंपी गई है. परिजनों ने डेड बॉडी लेने के बाद रात लगभग 8:00 बजे मणिकर्णिका घाट पर पहुंचकर आकांक्षा दुबे का अंतिम संस्कार संपन्न किया. डेड बॉडी को जब गंगा घाट पर परिजनों ने खोला तो आकांक्षा का चेहरा देखकर वहां पर हर तरफ रोने चीखने की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. आकांक्षा की मां अपनी बेटी को अंतिम बार देखकर बेसुध हो गईं.

बता दें कि सोमवार दोपहर में ही आकांक्षा दुबे की मौत मामले में उनकी मां मधु दुबे की तहरीर पर सारनाथ थाने में भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत उसके भाई संजय सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. परिवार ने समर और उसके भाई पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इन्हीं आरोपों को दौड़ आते हुए आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे का कहना था कि समर सिंह और उसके भाई लगातार आकांक्षा को प्रताड़ित करते थे. मारते पीटते थे. मुन्ना का आरोप है की यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. डुप्लीकेट चाबी के सहारे दरवाजा खोलकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. कमरे के साथ अटैच बाथरूम में नल खुला हुआ था. फांसी का फंदा भी उस तरह नहीं लगा था. जैसा एक सुसाइड करने वाला अपने हाथ से लगाता है.

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में इंडस्ट्री के बड़े सिंगर पर गंभीर आरोप, भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details