वाराणसी:भोजपुरी सिनेमा में यूं तो अलग-अलग टॉपिक पर फिल्में बनती रही हैं. मगर इस बार भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने गजब ही बवाल मचाया हुआ है. उन्होंने ऐसे विषय पर फिल्म बनाई है जो भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. फिल्म का नाम है 'हर हर गंगे'. इस फिल्म के रिलीज के बाद से इसके एक गाने का पवन सिंह के फैन्स को इंतजार था. वो गाना अब रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही गाने ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने का नाम है 'घटा'. जी हां! 'घंटा'. पवन सिंह ने इसे अपने ही स्टाइल में गाया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म समीक्षकों ने पहले ही कह दिया था कि पवन सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को पीएमओ ऑफिस भी भेजा गया था. फिल्म वाकई में कमाल कर रही है.
पवन सिंह की नई फिल्म हर हर गंगे गाने को 24 घंटे में मिले लाखों व्यूज:फिल्म के "घंटा गाने" को वाराणसी और आस-पास के लोकशन्स पर शूट किया गया है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'हर-हर गंगे सब रोज रटेला, लेकिन गंगा माई के दुख केहू समझेला?' इसमें आगे है कि, 'गैया-भैस धुलाई करते, झूठे पतरी हर दिन फेंकते, प्लास्टिक-पॉलीथिन भी फेंकते. जलती हैं चिताएं तट पर जब, राखें भी बहाते गंगा में. बाद तेरे अंत घड़ी में पड़ेगी जरूरत गंगा जल की तब क्या करोगे? घंटा!' बता दें कि इस गाने के रिलीज के 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर यह गाना धमाल मचा रहा है. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.
'सुधर जा लोग, गंगा जी के खतमै कै देबा का?':'घंटा' गाना गंगा नदी की स्वच्छता के लिए जागरूक करता हुआ एक गाना है. इसमें पवन सिंह भोजपुरी में एक बात कहते हैं, 'सुधर जा लोग, गंगा जी के खतमै कै देबा का?'. इसका मतलब है कि आप लोग अपनी आदतों में सुधार लाएं और गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखें. बता दें कि यह भी दशहरा पर देशभर के करीबन चालीस से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म सभी भाषाओं की फिल्मों पर भारी पड़ गई है. फिल्म यूपी और बिहार में जमकर बवाल काट रही है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. इस फिल्म के बाद एक बड़ी हिट पवन सिंह के खाते में शामिल हो गई है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बनीं है फिल्म हर-हर गंगे
यूपी-बिहार में हाउसफुल शो:सिलेमा आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस फिल्म को अभय सिंह, एके पांडेय, वाई आर वर्मा ने बनाया है. जबकि फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय हैं. यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमामि गंगे' स्वच्छता अभियान पर केंद्रित है. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिन्हा, अमित तिवारी, अनुराधा सिंह, संजय वर्मा और सुशील सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. यूपी-बिहार में सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. घंटा गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है, म्यूजिक ओम झा का है. सिंगर पवन सिंह और ओम झा हैं.