उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर कल काशी पहुंचेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर - वाराणसी समाचार

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार 26 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. यहां चंद्रशेखर पंचायत चुनाव को देखते हुए वाराणसी में समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में वाराणसी मंडल के कार्यकर्ता भी रहेंगे.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

By

Published : Feb 25, 2021, 7:02 PM IST

वाराणसी: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं 27 फरवरी को संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. बता दें कि 27 फरवरी को ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पर मत्था टेकेंगी.

आजाद समाज पार्टी के वाराणसी मंडल के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी 26 फरवरी को पहुंचेंगे, जहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को देखते हुए बैठक करेंगे. इसके तहत पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी होगा. इसके बाद 27 फरवरी को चंद्रशेखर संत रविदास जयंती के अवसर पर सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में दर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details